नाम की पुलिस की नाइट ड्यूटी, देर रात 1 बजे तक कनखल में बजता रहा डीजे, लोगों की नींद हुई हराम
हरिद्वार। कहने को पुलिस पूरी रात गश्त करती है, लेकिन यह सब बातें कनखल में देर रात 1 बजे तक बज रहा डीजे झूठ साबित कर रहा है।
कनखल की हिमगिरि कॉलोनी में देर रात तक डीजे का संचालन होता रहा, लेकिन पुलिस चैन की नींद सोती रही और आसपास के लोगों की नींद हराम रही। आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक देर 10 बजे के बाद कोई भी यदि डीजे का संचालन करता है तो पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन देर रात तक डीजे का संचालन होता रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें