किट्टी कमेटी संचालकों पर नहीं कसा जा रहा शिकंजा, लोगों के लाखों रुपए लेकर फिर फरार हुई कोटद्वार महिला कमेटी संचालक

ख़बर शेयर करें -

बाजार चौकी और थाने में लोगों ने दी तहरीर

पहले भी फरार हो चुके हैं कई कमेटी संचालक

अभी भी कई कमेटी संचालक कोटद्वार में चला रहे हैं कमेटी

नही कसा शिकंजा तो आगे भी जारी रहेगा यह घटनाक्रम

कोटद्वार। प्रशासन किट्टी-कमेटी संचालकों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है। लगातार किट्टी कमेटी संचालक लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर आसानी से फरार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई शिकंजा कसने को कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। हाल ही कोटद्वार काशीरामपुर मल्ला निवासी एक महिला कमेटी संचालक लोगों की लाखों रुपए की गाढ़ी कमाई लेकर यहां से फरार हो गई है। जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इससे पूर्व भी नजीबाबाद रोड निवासी एक कमेटी संचालक लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार हो चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस उसको गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है।
शहर में किट्टी-कमेटी के जरिए अधिकतर लोग अपना कारोबार और अपनी बड़ी जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन कमेटी संचालक फरार होकर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते हैं। कमेटी संचालकों पर यदि कोई कार्रवाई पुलिस अधिकारियों की ओर से नही की जाती है, तो जनता का धीरे-धीरे पुलिस से भरोसा उठता चला जाएगा। पुलिस की ओर से वर्तमान में कोटद्वार शहर में कमेटी संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू करना होगा। जिससे इस तरह की धोखे बाजी का शिकार होने से जनता बच सके। अब बात यदि जनता की जाए तो उन्हें भी इन कमेटी और किट्टी संचालकों से दूरी बनानी होगी। हाल ही में फरार हुई महिला कमेटी संचालक के खिलाफ बाजार चौकी में मुकुंद कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर पुलिस से उक्त महिला से पैसे वापिस दिलाने की मांग की है। बताते चले कि इससे पूर्व भी कई कमेटी संचालक यहां से लोगों का पैसा लेकर फरार हो चुके है, लेकिन उन पर आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

You cannot copy content of this page