बुजुर्गों के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार में शुरू हुई ओपीडी

ख़बर शेयर करें -

– मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी मनोज सिंह ने किया शुभारंभ

कोटद्वार। मंगलवार को बेस चिकित्सालय कोटद्वार में वयोवृद्ध रोगियों के लिए नई ओपीडी शुरू हो गई है। ओपीडी शुरू होने से बुजुर्गों को अपना उपचार कराने में सुविधा मिलेगी। 

बेस चिकित्सालय में बुजुर्गों के लिए बनी नई ओपीडी का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी मनोज सिंह ने रिबन काट कर किया। उद्घाटन अवसर पर 79 वर्षीय दया कुमार प्रसाद को ओपीडी में तैनात चिकित्सक ने चेक किया। बेस चिकित्सालय के प्रबंधक बलवीर सिंह रावत ने बताया कि यह ओपीडी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वयोवृद्ध रोगियों के लिए बनी है। इस ओपीडी में रोजाना एक चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। जो वयोवृद्ध रोगियों का उपचार करेंगे। इसके अलावा पर्ची बनाने के लिए भी बुजुर्ग मरीजों के लिए शीघ्र ही अलग से पर्ची केंद्र बनाया जाएगा। जिससे बुजुर्ग मरीजों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर बेस चिकित्सालय के सीएमएस डा. वीसी काला, एनेस्थेटिस्ट डा. एसडी आर्य, डा. सुनील शर्मा, डा. सुप्रिया घिल्डियाल समेत चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा। 

You cannot copy content of this page