कोटद्वार कोतवाली में रमेश और उमेश की जोड़ी तोड़ रही अपराधियों की कमर, अब चेक बाउंस के मामले में सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
कोटद्वार। जनपद पौड़ी की कोटद्वार कोतवाली में तैनात रमेश और उमेश की जोड़ी अपराधियों की कमर तोड़ रही है। पहले उत्तराखंड में 90 करोड़ की ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को दो लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया। अब शुक्रवार को रमेश और उमेश की जोड़ी ने चेक बाउंस के मामले में सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार कोतवाली में तैनात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार और एसएसआई उमेश कुमार लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक मामलों का खुलासा किया जा रहा है। आजकल सबसे अधिक हो रहे साइबर अपराध, धोखाधड़ी और नशे के कारोबार पर काफी हद तक अंकुश लगाने के लिए भी कोटद्वार पुलिस अव्वल रहे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि देर रात अमर कालोनी कोटद्वार निवासी मनीष जुयाल को चेक बाउंस के मामले में देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। मनीष जुयाल वर्तमान में कल्जीखाल विकासखंड में तैनात है। जानकारी के मुताबिक मनीष जुयाल के खिलाफ चेक बाउंस के कई मामले दर्ज हैं। देर रात पुलिस ने देहरादून से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी राज विक्रम पंवार, कांस्टेबल शादाब शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें