पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा छोटे साहब का फट्टों से फिटनेस का मामला, नहीं बख्शे जाएंगे सिंघम सीओ सिटी, वायरल हुआ विधायक का बयान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

बीजेपी कार्यकर्ता के उत्पीड़न से खफा है विधायक ने खोल दिया सीओ सिटी के खिलाफ मोर्चा, डीजीपी से बिना मिले लौटे विधायक खजान दास

देहरादून। जनपद हरिद्वार की रुड़की कोतवाली में तैनाती के दौरान छोटे साहब का खिताब पा चुके सीओ सिटी राजधानी में भी रोजाना नए-नए कारनामे कर सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं। राजधानी की आईटी पार्क चौकी में छोटे साहब ने पीड़ित की ही फट्टों से फिटनेस कर डाली।

इस घटनाक्रम से खफा विधायक खजान दास डीजीपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीजीपी के कार्यालय में न होने के बाद उन्होंने एक बयान में कहा कि सिंघम बन रहे सी ओ सिटी को बख्शा जाएगा। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बताते चले कि देहरादून में सीओ सिटी कुश मिश्रा का विरोध तेज हो गया है। सत्तारूढ़ दल के विधायक भी उनके खिलाफ मुखर होने लगे है। सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक खजान दास पुलिस मुख्यालय डीजीपी दीपम सेठ से मुलाकात करने पहुंचे। डीजीपी के राजभवन में होने के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इस दौरान विधायक ने दो टूक कहा कि कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page