चुनाव आचार संहिता के मानकों में आने वाले पुलिस अधिकारियों के जल्द होंगे तबादले
देहरादून। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीति दलों के साथ ही चुनाव आयोग ने तीन साल तक एक ही जिले में सेवाएं देने वाले अधिकारियों के तबादले करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस में भी बड़े स्तर पर एक साथ तबादलों की तैयारी चल रही है। बीते चार साल में से तीन साल एक ही जिले में काटने वाले पुलिस अधिकारियों के तबादले इस माह के अंत तक हो जाएंगे । चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय इसकी तैयारी कर रहा है । प्रदेश में जनवरी प्रथम सप्ताह तक विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने की उम्मीद है । इसी क्रम में निर्वाचन आयोग बीते चार साल में से तीन साल एक ही जिले में बिताने वाले कार्मिकों को बदलने के आदेश जारी कर चुका है । पुलिस में भी इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर एसपी तक के अधिकारियों के तबादले की कसरत शुरू हो गई है । डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि इस माह के अंत तक चुनाव आचार संहिता के मानकों में आने वाले अधिकारियों के तबादले पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी क्रम में पिछले दिनों गढ़वाल रेंज के इंस्पेक्टरों के तबादले हो चुके हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें