पुलिसकर्मी अपनी वाणी में लाए मिठास, कोतवाली मंगलौर के निरीक्षण के दौरान बोले डीजीपी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

नशे के विरुद्ध जनजागरुकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

हरिद्वार। आज D.G.P. उत्तराखण्ड अशोक कुमार हरिद्वार दौरे में वार्षिक निरीक्षण हेतु कोतवाली मंगलौर पहुंचे। सेरिमोनियल गार्द के जवानों की सलामी के पश्चात IG गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी अजय सिंह द्वारा क्रोटन (पौधा) देकर डीजीपी अशोक कुमार का स्वागत किया गया।

कोतवाली मालखाना का निरीक्षण करने के बाद D.G.P. द्वारा थाना परिसर में उपनिरीक्षक कक्ष एवं आदर्श बैरक एवं कर्मचारी भोजनालय चैक किए गए। उन्होंने कोतवाली प्रांगण में रखे अस्लाह एवं राजकीय सम्पत्ति का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करते हुए महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क एवं आगन्तुक डेस्क में नियुक्त कर्मचारी गण को महिला फरियादियों से सौम्य व्यवहार दिखाते हुए पीड़ित की समस्या जान उनके निराकरण के प्रयास करने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटना सम्बन्धित आंकड़ों पर गंभीरता प्रकट करते हुए श्री अशोक कुमार द्वारा एक्सिडेंटल प्रोन एरियाज को पुनः चिन्हित कर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना के कारणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात D.G.P. द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मालखाना भवन एवं कर्मचारी बैरक की मरम्मत एवं आधुनिकिकरण की आवश्यकताओं की जानकारी करते हुए D.G.P. की ओर से सम्बन्धित को प्रस्ताव तैयार कर संस्तुति सहित मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

You cannot copy content of this page