जलसंस्थान की तैयारी पूरी: कोटद्वार के आधा दर्जन क्षेत्रों में नहीं होगी अब पेयजल किल्लत, ये बनाई व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। हर वर्ष गर्मी के समय में कोटद्वार-भाबर में पानी के लिए हाहाकार मचता था, तो लोग पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारियों का घेराव करते दिखाई देते थे। इस बार जलसंस्थान कोटद्वार ने पानी की किल्लत से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली थी। जिसके चलते इस बार लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ा।
जलसंस्थान ने कोटद्वार के उन स्थानों पर कार्य किया है, जहां पीने के पानी की सबसे अधिक समस्या आती थी। विभाग ने पानी की समस्या से निपटने के लिए एक योजना बनाई। जिसमें शहर के अलग-अलग स्थानों के ट्यूबवैलों को इंटर कनेक्ट कर दिया गया है। यदि कोई ट्यूबवैल किसी तकनीकी खराबी आने के कारण खराब हो जाता है, तो दूसरा ट्यूबवैल उस स्थान पर पेयजल आपूर्ति करेगा। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता ललित चंद रमोला ने बताया कि कोटद्वार के सिताबपुर, भाबर, दुर्गापुरी, मवाकोट, शिवराजपुर और सनेह में लगभग 18 ट्यूबवैलों को इंटर कनेक्टेड किया गया है। उन्होंने बताया कि कोटद्वार शहर में ट्यूबवैलों को इंटर कनेक्ट करने का कार्य चल रहा है। जिससे आने वाले समय में आम जनता को पेयजल किल्लत नहीं होगी। इसके अलावा कोटद्वार नगर में जिन स्थानों में भी पेयजल किल्लत की समस्या आती थी, उसका निस्तारण कर दिया गया है। 

You cannot copy content of this page