मन की बात कार्यक्रम में पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् सचिदानंद भारती का पीएम मोदी ने किया जिक्र
कोटद्वार/ रामनगर। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् और सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया और उनके द्वारा जंगल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण की चर्चा की. इस दौरान दौरान पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् और सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया और उनके द्वारा जंगल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के पारितोष के गिलोय को लेकर पत्र की भी चर्चा की। पीएम ने कहा कि स्थानीय वनस्पितयों के माध्यम से आपके क्षेत्र की पहचान भी बढ़ेगी और आय का नया स्रोत भी मिलेगा। नैनीताल जनपद के रामनगर में रविवार से से आयोजन होने जा रहे तीन दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के साथ हो गया। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, संगठन मंत्री राजू भंडारी, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ढिकुली के एक बूथ पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मन की बात कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से जुड़े। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ढिकुली के चंद्रमणि सुयाल के बूथ पर जाकर सामूहिक रूप से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुना. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में राज्यों की लिए दो बड़ी घटनाओं का जिक्र किया, ये उनके लिए सौभाग्य की बात है। मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर अपने राज्यों और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायक बातें बताते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से हर महीने के अंतिम रविवार को 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को एक पर्व की मनाने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें