बागियों को आज तक का था अल्टीमेटम, भाजपा आज या कल कर सकती है कार्रवाई
कोटद्वार। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर अध्यक्ष पद पर अपना नामांकन कर चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उन्हें पार्टी की ओर से आठ जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है कि वे पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करें। ऐसा न होने पर पार्टी आठ जनवरी के बाद कार्रवाई अमल में लाएगी।
भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने कहा कि पार्टी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुषमा रावत को पार्टी नेतृत्व की ओर से पौड़ी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष की प्रत्याशी घोषित कर वरिष्ठता को सम्मान दिया है। कहा कि वे काफी पुरानी पार्टी कार्यकर्ता हैं।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता जुटे हैं। कहा कि भाजपा अनुशासन प्रिय पार्टी है। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है, जिन्हें अध्यक्ष पद के लिए टिकट नहीं मिल पाया, उनसे भी वार्ता की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि सभी बागी प्रत्याशियों को आज तक का अल्टीमेटम दिया गया था, जिस कार्रवाई की जा रही थी। जल्द ही बागियों की भी लिस्ट जारी की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें