कम्युनिटी बास्केट की मुहिम को देश की SKOCH संस्था ने सराहा, डीआईजी पी रेणुका को डीजीपी ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन एसएसपी कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चलायी गयी “कम्युनिटी बास्केट“ मुहिम को देश की SKOCH संस्था ने भी सराहा, मुहीम के लिए Police & Safety श्रेणी में SKOCH Award (Silver) से किया सम्मानित। इस श्रेणी में आए 260 आवेदकों में से DIG Law & Order कु0 पी0 रेणुका देवी को जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुई इस मुहीम के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। डीजीपी अशोक कुमार ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मिशन हौसला के तहत पौड़ी गढ़वाल में तत्कालीन एसएसपी कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु प्रत्येक थाने में “कम्युनिटी बास्केट“ लगाया गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों की मदद के लिए उसमें राशन, फल, सब्जी, दवाई, मास्क, सेनिटाइजर, मेडिकल उपकरण आदि दे सकता था। संबंधित थाने के पुलिसकर्मी उस सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाते थे। यह कम्युनिटी बास्केट पहल की सफलता थी कि कुल 2286 लोगों एवं संस्थाओं ने विभिन्न जीवन रक्षक वस्तुओं का दान किया, जिसे 40,264 लोगों को वितरित किया गया। इस पहल से प्रेरित होकर बच्चों ने भी योगदान दिया। इस प्रकार सामुदायिक टोकरी जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुई।

You cannot copy content of this page