मैट्रो हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने महिला की सर्जरी कर निकाला ट्यूमर
हरिद्वार। सिडकुल हरिद्वर के मेट्रो हॉस्पिटल में एक 48 वर्षीय महिला लगतार सरदर्द और आँखों की रोशनी कम होने की शिकायत लेकर पहुंची। जहां जांच के बाद पता चला कि पिट्यूटरी नामक ग्रंथि में एक ट्यूमर है, जो कैंसर तो नहीं था पर आंखों की शक्ति पर असर डाल रहा था। साथ ही लगातार होने वाले सर दर्द की वजह से पुणे सामान्य कार्य करने में बहुत मुश्किल परेशानी लगी थी। मेट्रो हॉस्पिटल में जांच के बाद के विभिन्न शाखाओं के विशेषज्ञों के दल ने सर्जरी कर ट्यूमर को बाहर निकाला।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डॉ सलिल महाजन (वरिष्ठ नूयरो और स्पाइन सर्जन ने बताया कि “पिट्यूटरी ग्रंथि के हमारे मस्तिष्क के तल पर हाई पोथलेमस निचले हिस्से पर होती है। यह मटर के दाने के आकार की तरह होती है। इस ग्रंथि का काम एक ऐसा हार्मोन पैदा करना होना है। जो हमारी कई तरह की शारिरिक व्यवस्थाओ को नियंत्रित करता है। जैसे कि तनाव, शारीरिक विकास, प्रजनन क्षमता, रक्त चाप की नियतता, शारीरिक उर्जा और कुछ हद तक हमारे गुर्दों को पाचन प्रक्रिया को भी प्रभावित करता है। हमारे पास यह जो मरीज आये उनकी इस ग्रंथि में एक ट्यूमर पाया गया। मेट्रो हॉस्पिटल के डॉ. समीर टोपनो, डॉ श्वेता गौतम डॉक्टर नीरज मैथानी ने दूरबीन से नाक के रास्ते होते हुए ट्यूमर को बाहर निकाला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें