चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची उत्तराखंड सरकार
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर हर दिन बड़ी-बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा 1 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर रोक लगा दी थी। नैनीताल हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंचने की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने देते हुए कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए वकील तैयार कर लिया है । बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट कई बार चारधाम शुरु न करने को लेकर सरकार को फैसला सुना चुकी है और सरकार को चिकित्सीय असुविधाओं को लेकर फटकार लगा चुकी है, लेकिन सरकार चार धाम यात्रा शुरु करने के पक्ष में है, लेकिन हाईकोर्ट चारधाम यात्रा शुरू करने के पक्ष में नहीं है। अब सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा पहुंची है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें