चोरी की योजना फेल, कोटद्वार पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में खुलासा, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई रात्रि चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर अभियुक्तों को शत-प्रतिशत चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को देवेंद्र रावत निवासी देहरादून ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गाड़ीघाट कोटद्वार में ठहरे हुए थे। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने उनका मोबाइल फोन, जैकेट तथा 13,000 रुपए नकद चोरी कर लिया गया। साथ ही गेस्ट हाउस के कार्यालयों के ताले तोड़कर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने तत्काल टीम गठित कर चोरी का खुलासा करने एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। साथ ही स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुराने आपराधिक तत्वों की पड़ताल की गई। अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों—सुल्तान उर्फ डागा, सुहेल, राजेश उर्फ राजू शुक्ला तथा फारूख उर्फ भोली—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, जैकेट तथा कुल 13,500 रुपए नकद बरामद किए हैं। बरामद माल में एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन, एयरटेल एवं बीएसएनएल के सिम कार्ड, नकदी और चोरी में प्रयुक्त लोहे का सरिया शामिल है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में फारूख उर्फ भोली, सुहेल, राजेश उर्फ राजू तथा सुल्तान उर्फ डागा के विरुद्ध पूर्व में चोरी, एनडीपीएस एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद चपराना, अपर उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल इकबाल मलिक, करण यादव, शशिकान्त त्यागी, कांस्टेबल अनुज त्यागी, होमगार्ड सुरेश सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







