मंदिरों में चोरी करने वाले चोर चढ़े कोटद्वार पुलिस के हत्थे
कोटद्वार। नगर के मंदिरों में हुई चोरियों का आज कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वादी महानन्द ध्यानी अध्यक्ष शिवालय मन्दिर समिति बिशनपुर कुम्भीचौड़ थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिवालिक मन्दिर बिशनपुर कुम्भीचौड़ से तांबे का कल्सा (गागर) चोरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि वादी चण्डी प्रसाद निवासी बालाजी मन्दिर कालाबढ़ कोटद्वार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्तियों ने बालाजी मन्दिर मे रखे चांदी के नग के ऊपरी भाग का हिस्सा चोरी कर लिया है। दोनों वादियों की प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों चोरों को पुलिस ने बालासौड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार कर कोतवाली लाये। जहाँ पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम गाड़ीघाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी कमलेश शर्मा पुत्र स्व. प्रकाश चन्द्र शर्मा और स्टेडियम रोड़ झूला पुल कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी मनमोहन सिंह पुत्र बलबहादुर बताया है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, उपनिरीक्षक सन्दीप शर्मा, कुलदीप कुमार, चरण सिंह, टीकम सिंह, प्रियंका, हरीश सीआईयू शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें