जनेऊ संस्कार करने पहाड़ गए सिपाही का चोरों ने खंगाला घर

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। चोरों ने बच्चे का जनेऊ संस्कार करने पहाड़ गए सिपाही का घर खंगाल दिया।

किच्छा कोतवाली में तैनात सिपाही लछनाथ का तबादला बागेश्वर हो गया था। उनका परिवार यहां वनखंडी कॉलोनी स्थित मकान में ही रहता था। तीन दिन परिवार के लोग बच्चे के जनेऊ संस्कार के लिए पहाड़ गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे देखे तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर लालपुर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रिंगवाल मौके पर पहुंचे। परिवार का कोई सदस्य घर पर ना होने के कारण नुकसान का पता नहीं चल सका।
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के मुताबिक उन्हें इस चोरी की सूचना नहीं मिली है। चोरी की घटना की तहरीर आएगी तो केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जाएगी।

You cannot copy content of this page