कालागढ़ रेंज में गश्त कर रहे वन कर्मी को बाघ ने बनाया निवाला, अन्य दो साथियों ने भाग कर बचाई जान
कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन विभाग के अधीन रेंज में गश्त के दौरान बाइक सवार तीन वन कर्मियों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में एक वनकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल लाया गया। देर शाम को फॉरेस्ट वाचर के पद पर तैनात पवन अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरक्षित वन क्षेत्र में गश्त के लिए जा रहा था। इस दौरान बाघ ने चलती बाइक में पीछे से उन पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान बाघ ने पवन के गले और मुंह पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य साथियों ने शोर मचाया और किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पवन की मौत हो चुकी थी कालागढ़ पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद सब परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें