कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाले एनएच पर ध्यान दे यूपी सरकार, वरना कोई होगा दुर्घटना का शिकार
कोटद्वार। कोटद्वार से नजीबाबाद जाना आजकल बहुत भारी हो गया है। एक तरफ बारिश और दूसरी तरफ जानलेवा गड्ढे किसी अप्रिय घटना की ओर इशारा कर रहे है। यदि समय रहते यूपी सरकार इस ओर ध्यान नही देगी तो ये जानलेवा गड्ढे किसी निर्दोष की जान ले लेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौड़ी जिले के निवासी है। योगी राज में उत्तर प्रदेश हुए विकास से जनता भी खुश है, लेकिन कोटद्वार नजीबाबाद रोड की बदहाल स्थिति को ठीक करने के लिए अभी तक उनकी ओर से कोई कार्रवाई नही की गई है। नजीबाबाद से बढ़िया, जाफरा और कोटद्वार आने वाले लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति बहुत बुरी है यहां कभी भी कोई भी घटना घटित हो सकती है। सड़क में 5 5 फिट गहरे खड्डे हो गए हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र कोटद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग ठीक कराने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








