पीड़ित गर्भवती महिला को मिला इंसाफ, सीएमओ ने डॉक्टर की सेवाएं की समाप्त, जच्चा बच्चा स्वस्थ, यह था पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आखिकार महिला अस्पताल की पीड़ित गर्भवती महिला को इंसाफ मिल गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद दोषी महिला डॉक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी है।

क्या है पूरा मामला
महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला उपचार के लिए पहुंची थी, जिसमें महिला ने डॉक्टर पर उपचार न देने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह ने अस्पताल के पीएमएस की देखरेख में जांच कमेटी गठित कर दी थी।

अस्पताल के पीएमएस ने सीएमओ को सौंपी जांच रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पीड़ित गर्भवती महिला के मामले की जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया डॉ. सोनाली दोषी पाई गई हैं, जिनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को उपचार देना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है, यदि भविष्य में भी कोई शिकायत आती है, तो जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बोले महिला अस्पताल के पीएमएस

अस्पताल के पीएमएम डॉ. आरवी सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला के मामले की जांच निष्पक्ष की गई है। जांच में डॉ. सोनाली दोषी पाई गई हैं। जिसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी गई है।

You cannot copy content of this page