पीड़ित को साईबर सैल ने वापस दिलाये ठगी के 15 हजार

ख़बर शेयर करें -




कोटद्वार। पौड़ी की साईबर सैल ने साईगर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 15 हजार की धनराशि वापस लौटाई है।
    कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लोग साईबर ठगी का शिकार हो रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन लोग इसके बावजूद भी साईबर ठगी का शिकार हो रहे है। साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों प्रतापनगर नजीबाबाद रोड निवासी अर्जुन सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गिरधारी सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मेरे खाते से 15 हजार रूपये की धनराशि निकालकर ठगी की ली है। पीड़ित की शिकायत पर कोवताली में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित के खाते में ठगी की 15 हजार रूपये की धनराशि लौटा दी गई है। उन्होंने लोगों से किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहने किसी को भी अपना ओटीपी और पासवर्ड शेयर ना करने, अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करने, अन्जान बार कोड स्कैन ना करने की अपील की है। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीगी थाना, साईबर सैल पौड़ी से संपर्क करें। पुलिस टीम में साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page