ज्वालापुर पुलिस ने किया एक्टिव पुलिसिंग का उदाहरण पेश, छोटा हाथी सहित अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद

छोटे हाथी की तलाश में जुटी टीम ने छोटा हाथी सहित अन्य चोरी मोटरसाइकिल भी की बरामदरेलवे रोड़ ज्वालापुर से उठा था छोटा हाथीशातिर चोर ने देशी शराब के ठेके बाहर खड़ी बाइक भी कर दी थी चुपके से लोड़
हरिद्वार। 16 दिसंबर को वादी तस्लीम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित शिकायत पर प्रतिवादी अज्ञात चोरों द्वारा वादी का वाहन छोटा हाथी भाईचारा होटल रेलवे रोड ज्वालापुर से चोरी होना बताया।
जिस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 924/2023 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
वाहन बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ कर मिली जानकारी के आधार पर दिनांक 18/12/2023 को रानीपुर झाल नहर पटरी से अभियुक्त फरमान को चुराए गए छोटे हाथी के साथ दबोचा।
तलाशी लेने पर उक्त छोटे हाथी में 01मोटरसाइकिल स्पिलेन्डर प्लस विना नम्बर की भी बरामद की गई। पूछताछ में पता लगा कि अभियुक्त ने हरिलोक तिराहे के पास स्थित देसी शराब के ठेके से यह मोटरसाइकिल चुराई थी। अभियुक्त शातिर चोर है व इससे पहले भी कोतवाली ज्वालापुर से कार/ टैम्पो/मोटरसाइकिल की चोरी में जेल जा चुका है।
मोटरसाइकिल स्वामी प्रदीप कुमार चतर सिंह निवासी अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर को हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 925/2023 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है। अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पकड़ा गया अभियुक्त-
फरमान पुत्र निसार निवासी मौ0 कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर
बरामदगी का विवरण
1- वाहन छोटा हाथी
2- मोटर साईकिल स्पिलेन्डर प्लस
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-88/23, धारा 379 411 ipc
2-मु0अ0स0-92/23, धारा 379.411 ipc
3-मु0अ0स0-96/23, धारा 379 411 ipc
पुलिस टीम-
1-उप निरीक्षक नरेश गंगवार
2-उप निरीक्षक विनोद कुमार
3-हे0का0 अनुप नेगी
4-हे0का0 पंकज देवली
5-का0699 दिनेश कुमार
6-का0838 अमित गौड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

