बारिश से ढही जिला अस्पताल की मोर्चरी की दीवार, रूड़की शिफ्ट हो सकता है पोस्टमार्टम हाउस, देखिये वीडियो
–रोशनाबाद में पहले से ही बना पड़ा है नया पोस्टमार्टम हाऊस
–स्थानीय लोगों के विरोध के चलते नही हो पा रहा जिला अस्पताल का पोस्टमार्टम हाउस रोशनाबाद शिफ्ट
–रानीपुर विधायक से वार्ता करेंगे सीएमओ डॉ मनीष दत्त, वार्ता विफल होने पर रुड़की शिफ्ट होगा पोस्टमार्टम हाउस
हरिद्वार। देर रात हुई बारिश से जनपद हरिद्वार के सबसे बड़े जिला चिकित्सालय हरिद्वार की मोर्चरी की दीवार ढह गई। जिससे अब चिकित्सकों को पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार से रुड़की के लिए रुख करना पड़ेगा।
बता दे कि शुक्रवार रात से हो रही बारिश के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी की दीवार भी ढह गई। दीवार पिछले काफी जर्जर हालत में थी। जिला अस्पताल के निकट चल रहे दो सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य भी इस मोर्चरी के चलते बाधित हो रहा था। जिसको लेकर अस्पताल को बनाने वाली कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक को पत्र भी लिखा था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को मोर्चरी की दीवार का पिछला हिस्सा गिर गया। सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल हरिद्वार में रोजाना 4 से 5 पोस्टमार्टम होते हैं। लगभग 1000 से अधिक जार मानव अंग के सुरक्षित रखे गए हैं, लेकिन 15-20 वर्ष पुराने होने के कारण उन पर लिखी गई डिटेल तक मिट गई है, जो संभालना अस्पताल प्रशासन के सिर का दर्द बन गया है।
सीएमओ हरिद्वार डॉ मनीष दत्त के मुताबिक जिला अस्पताल की मोर्चरी की दीवार बारिश के चलते टूट गई है। जिसके पुनर्निर्माण के लिए विभागीय पत्राचार किया जाएगा। रोशनाबाद स्थित पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार है, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पोस्टमार्टम हाउस वहां शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह रानीपुर विधायक आदेश चौहान से वार्ता करेंगे। वार्ता विफल होने पर मजबूरन रुड़की सिविल अस्पताल शिफ्ट करना होगा। जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि बारिश से अस्पताल की मोर्चरी की दीवार टूटी है। विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें