महिला की सरेराह कांवड़ियों ने कर दी थी पिटाई, पुलिस खुद बनी वादी, अब वीडियो से आरोपियों तक पहुंचने का दावा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ कांवड़िए एक महिला स्कूटी चालक के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं।

यह घटना 13 जुलाई की रात को ऋषिकुल तिराहे के पास नेशनल हाईवे पर हुई थी।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी ने खुद इस मामले का संज्ञान लिया और वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात 10-15 कांवड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर धारा 191(1), 191(2), 115(2), 74 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल महिला और पुरुष कांवड़ियों की तलाश की जा रही है। हालांकि, अभी तक पीड़ित महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत थाने पर प्राप्त हुई है। इस घटना से आम जनता में आक्रोश है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page