कनखल पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में, पीडिता ने खड़े किए कई सवाल, केस वापस लो वरना अंजाम भुगतने की दी धमकी

ख़बर शेयर करें -

पीडिता और बेटा आरोपियों के खौफ के साये में जीने को मजबूर
-दबंगों के खौफ के चलते मां-बेटे का घर से बाहर निकला हो रहा मुश्किल

हरिद्वार। डेजल ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दुकान मालकिन पर केस वापस लेने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस आलाधिकारियों से अपनी और बेटे की जान माल की सुरक्षा की गुहार मीडिया के माध्यम से लगाई है। आरोप हैं कि कनखल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वह किसी ना किसी को भेजकर केस वापस लेने और वरना अंजाम भुगतने की पीडिता को धमकी दिला रहे है। दबंगों के खौफ के चलते मां-बेटे का घर से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। पीडिता ने आशंका जाहिर की हैं कि आरोपी मां-बेटे को कभी भी नुकसान पहुंचा सकते है।

डेजल ब्यूटी पार्लर संचालिका मीनाक्षी शर्मा रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपनी पीड़ा साझा कर रही थी। उन्होंने बताया कि विष्णु गार्डन हरेराम आश्रम के सामने कनखल हरिद्वार में उसका डेजल ब्यूटी पार्लर पिछले 11 सालों से किराये पर चला आ रहा है। दुकान मालकिन रिम्मी गुलाटी निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा दो साल पूर्व अचानाक उसको बिना नोटिस दिये 15 दिन के भीतर दुकान खाली करने के लिए कहा गया। जिसपर उसके द्वारा दुकान खाली करने के लिए 2-3 माह का समय मांगा गया। आरोप हैं कि इसी बीच दुकान मालकिन द्वारा उसकी दुकान का पानी व शौचालय बंद करते हुए उसको प्रताडित करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर उसने न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। दुकान को लेकर आज दिन तक मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पीडिता ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई 24 कांवड मेले के दौरान देर रात करीब एक डेढ बजे दुकान मालकिन रिम्मी गुलाटी व उसके बेटे रमन गुलाटी निवासीगण अहबाबनगर ज्वाालापुर ने जेसीबी मशीन से उसकी दुकान को जमीदोज कर दी। जिसकी जानकारी मिलते ही वह अपने बेटे विश्वास धीमान के साथ मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों में एक ने अपना नाम सुल्तान पुत्र खुर्शीद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया था कि उसको रिम्मी गुलाटी और ठेकेदार जावेद ने जेसीबी के साथ दुकान को ध्वस्त करने के लिए भेजा था।
पीडिता ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई 24 कांवड मेले के दौरान देर रात करीब एक डेढ बजे दुकान मालकिन रिम्मी गुलाटी व उसके बेटे रमन गुलाटी निवासीगण अहबाबनगर ज्वाालापुर ने जेसीबी मशीन से उसकी दुकान को जमीदोज कर दी। जिसकी जानकारी मिलते ही वह अपने बेटे विश्वास धीमान के साथ मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों में एक ने अपना नाम सुल्तान पुत्र खुर्शीद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया था कि उसको रिम्मी गुलाटी और ठेकेदार जावेद ने जेसीबी के साथ दुकान को ध्वस्त करने के लिए भेजा था।
पीडिता ने बताया कि जब वह सुबह मामले के सम्बंध में तहरीर देने पहुंची। आरोप हैं कि कनखल एसएचओ ने तहरीर लेकर अपने तरीके से दोबारा लिखवाई गयी। जिसमें दो आरोपियों के पकड़ने के जगह पर एक दर्शाया गया। जिनको पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को सुबह छोड़ दिया। कप्तान के आदेश पर कनखल पुलिस ने उसकी तहरीर पर दुकान मालकिन रिम्मी गुलाटी, रमन गुलाटी, ठेकेदार जावेद और सुल्तान के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया। आरोप हैं कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही आज तक नहीं की है, जो कि खुलेआम धुम रहे है। जिस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।

You cannot copy content of this page