फिर पकड़ा गया सट्टा किंग बेताल, पहले भी कोटद्वार पुलिस पर लगे थे सट्टा किंग से मिलीभगत के आरोप

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस आजकल सुर्खियों में है। आज पकड़े गए मानपुर निवासी बेताल सिंह नेगी को पूर्व में भी कोटद्वार पुलिस ने सट्टे की पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस पर सट्टा किंग बेताल सिंह से मिलीभगत का आरोप लगा था।
आज कोटद्वार सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जनपद में जुआ व सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राकेश पाल पुत्र हरस्वरूप, निवासी काशीरामपुर तल्ला को सात हजार एक सौ रुपए नगद व सट्टा पर्ची के साथ न्यायालय के पीछे सिम्मलचोड़ कोटद्वार के पास से व मानपुर निवासी बेताल सिंह नेगी पुत्र हरि सिंह नेगी को बारह हजार रुपये व सट्टा पर्ची के साथ आमपड़ाव कोटद्वार के पास से जुआ का सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है बताते चलें कि मानपुर निवासी बेताल सिंह नेगी विगत कई वर्षों से सट्टे की खाई वाडी चला रहा है और कोटद्वार ही नहीं कोटद्वार के आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में भी इसने अपना जाल फैला लिया है।

You cannot copy content of this page