खनन पर नहीं हो रहा मनन, आधा नंबर मिटाकर खुलेआम सड़कों पर दौड़ रही आरबीएम से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां, वीडियो हुआ वायरल  

ख़बर शेयर करें -

नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर खुलेआम दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रालियां, पुलिस और परिवहन विभाग बेखबर

-चालान से बचने के लिए मिटाएं जा रहे हैं वाहनों से आधे नंबर, अधिकतर वाहनों पर नहीं है नंबर


वैभव भाटिया, हरिद्वार
। यूं तो जनपद हरिद्वार अवैध खनन को लेकर काफी चर्चाओं में रहता है। जिले के कई क्षेत्रों में रिवर ट्रेनिंग के लिए सरकार की ओर से कई नदियां खोली गई हैं, लेकिन नदी में चलने वाले अधिकतर वाहनों के वाहन चालक वाहनों से आधे नंबर मिटाकर परिवहन और पुलिस विभाग को ठेंगा दिखा रहे हैं।

रविवार की सुबह हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर आरबीएम से भरी ट्रैक्टर ट्राली दिनदहाड़े फर्राटे भर रही थी, ट्राली के पीछे आधा नंबर लिखा हुआ था, जबकि आधा नंबर मिटाया हुआ था। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस और परिवहन विभाग अपने कार्यों की इतिश्री कर रहा है।  
बता दें कि हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर रवासन नदी रिवर ट्रेनिंग के लिए खुली हुई है। जहां जमकर नियमों की अनदेखी की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रालियों समेत डंपरों में मजदूरों से वाहन भरवाए जा रहे हैं। खनन को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से स्पेशल खनन चेक पोस्ट कई स्थानों पर बनाए गए हैं, लेकिन उन चेक पोस्टों पर नाम मात्र की ही चेकिंग की जा रही है। वन निगम की ओर से खोली गई रवासन नदी में जमकर हो रही नियमों की अनदेखी के चलते प्रशासन के ठोस रवैये का मजाक उड़ाया जा रहा है।
लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन और जिम्मेदार विभाग कोई सबक नहीं ले रहा है। जिससे घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। यदि जल्द ही जिम्मेदार विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो ऐसे वाहन किसी भी बेकसूर को कभी भी अपनी चपेट में ले सकते हैं।
इस संबंध में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने बताया कि चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। परिवहन विभाग की एक टीम लगातार नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करती रहती है। बताया कि यदि कोई आधा नंबर मिटाकर वाहन का संचालन कर रहा है तो उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।    

You cannot copy content of this page