विकास के वादे नहीं रहेंगे अधूरे, जल्द होंगे पूरे, अब कनखल के इस वार्ड के पार्षद का मेयर को लिखा पत्र हुआ वायरल




हरिद्वार। आपको यह तो साफतौर पर पता होगा कि चुनावी जनसभाओं में किए गए वादे अक्सर पूरे नहीं होते हैं, लेकिन कनखल की रविदास बस्ती के पार्षद ने इस बात को झूठ साबित करके दिखा दिया है। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने कहा कि रविदास बस्ती वार्ड को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा।

जी हां कनखल की रविदास बस्ती से भूपेंद्र कुमार हैं। चुनाव में भारी मतों से विजय होने के बाद उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है। जनता की समस्याओं को सुनने के लिए व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है, जिसमें जनता फोटो या वीडियो बनाकर अपनी समस्या बता रही है और उन समस्याओं का अगले दिन ही समाधान हो जाता है। अब जनता की वार्ड में स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्या को उन्होंने गंभीरता से लिया है। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जिन जिन गलियों में स्ट्रीट लाइट की समस्या है, उन गलियों का पहले निरीक्षण किया गया है, जिसके बाद मेयर किरन जैसल को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है, जल्द ही जनता की स्ट्रीट लाइट संबंधी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। कहा कि चुनाव के दौरान जनता से गए वादों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। कनखल के रविदास बस्ती वार्ड को पूरे नगर निगम क्षेत्र का आदर्श वार्ड बनाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें