तार चोरी करने खंबे पर चढ़ा चोर, करंट लगने से घायल, क्रेन की मदद से बचाया गया, नाबालिग अस्पताल में भर्ती, साथियों की तलाश में पुलिस

खबर डोज, हरिद्वार। कलियर थाना क्षेत्र के पांडा गांव में सोमवार रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। बिजली के तार चोरी करने के इरादे से खंभे पर चढ़ा एक नाबालिग चोर करंट की चपेट में आ गया। उसे खंभे से नीचे उतारने के लिए पुलिस और बिजली विभाग की टीम को क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग चोर अपने दो साथियों के साथ देर रात तार काटने पहुंचा था। दो तार काट भी चुका था कि अचानक बिजली सप्लाई बहाल होने से उसके हाथ और शरीर में तेज करंट दौड़ गया। इसके बाद वह उसी स्थिति में खंभे पर ही चिपक गया।
स्थानीय लोगों ने घटना को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची टीम ने बिजली विभाग से संपर्क कर सप्लाई बंद कराई। इसके बाद क्रेन के ज़रिये युवक को नीचे उतारा गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घायल युवक नाबालिग है और उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। उनके पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को खंभे पर लटकता और लोगों की भीड़ जमा होती दिखाई दे रही है।
पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बिजली की चोरी और चोरी का प्रयास न केवल अपराध है बल्कि जानलेवा भी है। जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







