कनखल में पुलिस की तरह किए कागज चैक और व्यापारी की नजरों के सामने से ही बाइक ले उड़े चोर

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बाइक चोरी होने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। चार युवकों ने एक व्यापारी को हाइवे पर रोका और कनखल थाने में पहुंचने की बात बोलते हुए बाइक लेकर फरार हो गए।
मामला हाईवे पर आयरिस पुल के पास का है। जहां चार युवकों ने कनखल के व्यापारी की बाइक के कागज चैक करने के लिए बोला और बाइक थाने ले जाने की बात कहते हुए चोरी कर चलते बने। पुलिस ने पीडित युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
आशीष वाधवा पुत्र सुनील कुमार निवासी हरिहर इन्कलेव पहाड़ी बाजार कनखल ने बताया कि वो एक जुलाई को भूपतवाला से अपने घर कनखल आ रहे थे। हाईवे पर आयरिस पुल के पास चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और बाइक साइड लगाकर कागज दिखाने के लिए बोला।
आशीष ने अपनी बाइक के कागज निकाले, इतने में दो युवक आशीष की बाइक पर बैठ और बाकी दो युवक बिना नंबर की स्कूटी पर बैठकर यह कहते हुए चले गए कि बाइक को कनखल थाने ले जा रहे हैं। आशीष को भी थाने आने के लिए बोल दिया। आशीष कनखल थाने पहुंचे तो वहां न तो चारों युवक थे और न ही उनकी बाइक मिली। आशीष ने बताया कि उनकी बाइक पर न तो कोई लोन चल रहा था और न ही कोई अन्य देनदारी थी।
आशीष ने बाद में पुलिस को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल थानेदार चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित आशीष वाधवा भूपतवाला में दुकान चलाते हैं। बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया हैं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें