नए साल में हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा अब इसका प्रभाव
नई दिल्ली। नया साल 2023 अपने साथ कुछ बदलाव लेकर आया है। 1 जनवरी, 2023 से जो चीजें बदल गई हैं, उन्हें जाने लेना जरूरी है। 1 जनवरी, 2023 से बदलने वाली बड़ी चीजों में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों से लेकर बैंक लॉकर से जुड़े नियम शामिल हैं। इसके साथ ही, गाड़ियां भी नये साल से महंगी हो गईं हैं। नये नियमों को आइए एक-एक कर जान लेते हैं।
गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में नये साल की शुरुआत पर, यानी 1 जनवरी 2023 को भी एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। 1 जनवरी 2023 से कमर्शियल सिलिंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। वहीं, घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कमर्शियल सिलिंडर के लिए अब 25 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर अब 1769 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में इसके लिए 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये खर्च करने होंगे। दूसरे पेट्रो प्रोडक्ट्स की बात करें, तो पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैंक लॉकर के नियम 1 जनवरी से बदल गए हैं।
नये साल की पहली तारीख से बैंकों को लॉकरों की खाली और वेटिंग लिस्ट दिखाना जरूरी होगा। वहीं बैंक को भी ग्राहकों से एक बार में तीन साल के लिए किराया लेने का अधिकार दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, लॉकर में रखी ग्राहक की किसी भी वस्तु को अगर किसी तरह का नुकसान पहुंचता है, तो उस स्थिति में बैंक को भुगतान करना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें