कोटद्वार पुलिस से अभद्रता करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 17 को भेजा जा चुका है जेल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला आयोजन को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान पुलिस से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पौड़ी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 17 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है।

पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को थाना कोटद्वार को सूचना मिली थी कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। सूचना पर रात्रि अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि देवरामपुर क्षेत्र के कुछ लोग उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए थे, जहां उनका दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था।

उक्त विवाद से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस पूछताछ के लिए लाया जा रहा था, तभी देवरामपुर क्षेत्र की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस घटना को लेकर पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

23 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 14 अभियुक्तों (10 महिलाएं व 4 पुरुष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि शेष अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सुरागरसी, पतारसी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए फरार चल रहे अभियुक्तों प्रियांशु, कैलाश और जितेन्द्र को 17 व 18 दिसंबर 2025 को कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिनकी पुलिस के साथ अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने में प्रत्यक्ष संलिप्तता पाई गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस टीम ने प्रियांशु पुत्र मुरारी सिंह निवासी पातीराम कॉलोनी कोटद्वार, कैलाश पुत्र श्यामलाल निवासी देवरामपुर कोटद्वार और जितेंद्र उर्फ भालू, पुत्र स्व. प्यारेलाल निवासी देवरामपुर कोटद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, कांस्टेबल सतीश शर्मा, अनुज वर्मा शामिल रहे।

You cannot copy content of this page