कोटद्वार में तीन दिवसीय सिद्धबली महोत्सव 9 से, पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
कोटद्वार। आगामी 9, 10 व 11 दिसंबर को होने वाले श्री सिद्धबली महोत्सव के लिए मंदिर समिति के साथ अब पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए साफ सफाई, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, डायवर्जन शौचालय के साथ ही बिजली व पानी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मंदिर समिति के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों की तहसील सभागार में बैठक हुई। बैठक में मेले के आयोजन में व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई। एसडीएम ने कहा कि मुख्य मार्ग पर गत वर्ष की तरह रूट डायवर्ट किया जाएगा।
नगर निगम को चार स्थानों पर मोबाइल टायलेट लगाने, अग्निशमन वाहन मंदिर परिसर में खड़ा करने, स्वास्थ्य विभाग से दो एंबुलेंस की सुविधा देने, जल संस्थान की ओर से पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने मंदिर समिति से कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ ही झांकियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। पुलिस को बाहर से आने वाले वाहनों और ट्रैक्टर ट्रालियों के लिए उपयुक्त पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद ध्यानी, सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, एसएसआई जगमोहन रमोला, तहसीलदार विकास अवस्थी, रेेंजर अजय ध्यानी, प्रवीण कुमार, विवेक अग्रवाल, उमेश त्रिपाठी और राजदीप माहेश्वरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें