दो लाख रूपए की स्मैक समेत कोटद्वार पुलिस ने दबोचे तीन नशा तस्कर

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने को लेकर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दो लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। एसएसपी श्वेता चौबे के दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव और प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरूवार को वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों के चैकिंग ली गई तो उनके पास स्मैक मिली है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों नशा तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम नितिन पुत्र सुशील, निवासी जौनपुर शिव मंदिर, सत्यम पुत्र दिनेश, निवासी जौनपुर बलूनी आटा चक्की के पास और अंकित पुत्र स्व. रमेश निवासी इंदिरानगर आमपडाव बताया है। पुलिस को नशा तस्कर से 15.59 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौहम्मद अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, कांस्टेबल शशिकांत त्यागी, संतोष, उत्तम, राहुल फोर, आशीष, हरीश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page