तीन हजार किलो लाहन मिला, टीम ने किया नष्ट, हरिद्वार जिले में चला अभियान, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

नववर्ष तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान
हरिद्वार। आबकारी विभाग की टीम ने जिले भर में अवैध शराब
कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए तीन हजार किलो लाहन नष्ट किया। जबकि 30 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली गई।


पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब कांड के बाद से आबकारी विभाग देहात क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वालों पर शिकंजा कस रहा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर एक टीम ने सहदेवपुर के जंगल में छापेमारी की। झाड़ियों में एक जगह अवैध शराब बनाने की भट्टी पकड़ी गई। शराब बनाने के लिए जमा किया गया करीब तीन हजार किलो लाहन मिला है। जिसे टीम ने नष्ट कर दिया। जबकि तैयार की गई 30 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली गई। बताया कि अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। अभियान आगे भी जारी  रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है।
बताया कि हरिद्वार जिले में बगैर सरकारी लाइसेंस के शराब बेचने के कारोबारियों में इन दिनों खलबली मची हुई है। विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। हरिद्वार जिले को शराब तस्करों को मुक्त करने का अभियान चल रहा है और विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसान जल्द ही हरिद्वार जिले को शराब तस्करी से मुक्त करवा देगा।

You cannot copy content of this page