पढ़िये, कोटद्वार में हाथी के हमले में हुई किस बुजुर्ग की मौत, सुनिए लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह की जनता से अपील
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज कक्ष संख्या 20 सिगड्डी के जंगल में हाथी के हमले में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। कोटद्वार पुलिस पंचनामा सहित अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि जयदेवपुर सिगड्डी निवासी 74 वर्षीय शिवदत्त जोशी पुत्र माधवानन्द जोशी मंगलवार सुबह अपनी पत्नी लीला देवी सहित शारदा देवी, दीपा देवी के साथ कोटद्वार रेंज कक्ष संख्या 20 सिगड्डी के जंगल में चारा-पत्ती लेने गये थे।
इसी दौरान 7 और 8 बजे के बीच हाथी ने शिवदत्त जोशी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिलाओं के शोर मचाने पर हाथी वहां से चला गया। महिलाओं ने घटना की सूचना जयदेवपुर सिगड्डी के लोगों को दी। सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सूचना पर डिप्टी रेंजर आजम खान, वन दरोगा धनीराम, वन दरोगा हिम्मत सिंह भारती मौके पर पहुंचे। वन कर्मी गंभीर रूप से घायल शिवदत्त जोशी को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएफओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें