कोटद्वार आ रही रोडवेज की बस में आठ यात्री मिले बिना टिकट, स्टाफ ही ले जा रहा था सवारी,रोडवेज घाटे में

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। बीते रविवार को दिल्ली से कोटद्वार आ रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस में आठ यात्री बेटिकट पकड़े गए। यात्रियों ने प्रवर्तन टीम को बताया कि परिचालक ने मशीन की खराबी बताकर उन्हें हाथ से बने टिकट दिए हुए थे। सभी यात्रियों ने परिचालक को पूरा किराया दिया हुआ था। प्रवर्तन टीम ने बस परिचालक के खिलाफ मुख्यालय व मंडल प्रबंधक को रिपोर्ट भेज दी है।
कोटद्वार डिपो की एक बस (UK07PA-4254) रविवार रात दिल्ली से कोटद्वार जा रही थी। बस में चालक प्रमोद डोबरियाल व परिचालक सुखविंदर सिंह की ड्यूटी थी। इस बस के बेटिकट दौड़ने की लगातार शिकायत पर मुख्यालय से देर रात विशेष प्रवर्तन टीम भेजी गई। टीम की ओर से बीच मार्ग पर बस चेक की गई तो उसमें आठ यात्रियों से फर्जी टिकट मिले। जिसमे दो यात्री दिल्ली से नजीबाबाद, दो यात्री दिल्ली से बिजनौर, एक यात्री दिल्ली से मीरापुर, एक यात्री मोहननगर से रामराज, एक यात्री मेरठ से बहसुमा व एक यात्री मेरठ से मवाना का सवार था। इस तरह कुल 1226 रुपये के बेटिकट पकड़े गए। रोडवेज मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परिचालक सुखविंदर सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन से ज्यादा बेटिकट के मामले दर्ज हैं। इन मामलों में वह ऋषिकेश व हरिद्वार से निलंबित भी हो चुका है। सुखविंदर एक नियमित परिचालक है।

You cannot copy content of this page