पर्यटक महिला का खोया मोबाइल कोटद्वार बाजार चौकी पुलिस ने ढूंढकर लौटाया, महिला ने जताया आभार, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

क्रिसमस मनाने लैंसडौन आई दिल्ली की महिला का ऑटो में छूटा था मोबाइल, बाजार चौकी पुलिस की तत्परता से कुछ ही देर में मिला फोन


खबर डोज, कोटद्वार। दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-1 निवासी श्रीजाना भेज पत्नी देवो प्रिया का मोबाइल फोन कोटद्वार में ऑटो में छूट गया था। मोबाइल मिसिंग होने के बाद महिला ने कोटद्वार कोतवाली अंतर्गत बाजार चौकी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते कुछ ही समय में मोबाइल फोन को खोजकर महिला को सुरक्षित लौटा दिया गया। मोबाइल मिलने पर महिला ने राहत की सांस ली और बाजार चौकी पुलिस का आभार जताया। बाजार चौकी प्रभारी विनोद कुमार चपराणा ने बताया कि दिल्ली से महिला पर्यटक क्रिसमस मनाने लैंसडौन आई थीं। इस दौरान कोटद्वार में उनका मोबाइल ऑटो में छूट गया था। महिला फोन की तलाश करने के बाद बाजार चौकी पहुंची, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से मोबाइल को ढूंढकर महिला को वापस किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर महिला ने कोटद्वार पुलिस, विशेषकर बाजार चौकी पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

You cannot copy content of this page