बांग्ला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भड़का व्यापार मंडल, कल बंद रहेगा कोटद्वार बाजार

ख़बर शेयर करें -

दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान, जिला उद्योग व्यापार मंडल ने की घोषणा
-उपजिलाधिकारी के माध्यम से व्यापार मंडल राष्ट्रपति को प्रेषित करेगा ज्ञापन

कोटद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड संबंद्ध जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की आयोजित बैठक में व्यापारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कल (आज) कोटद्वार बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापार मंडल ने कल दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है।
व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने कहा कि व्यापारियों के साथ सामाजिक और धार्मिक संगठन कल 13 दिसंबर को 11 बजे स्थानीय हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित होंगे। जिसके बाद वहां तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सेवक राम मानूजा, श्री सिद्धबली मंदिर समिति से रविंद्र नेगी, प्रमुख समाजसेवा विष्णु अग्रवाल, बाल रामलीला से हरीश बहरानी, गौधाम से कैलाश अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार मंडल से कोषाध्यक्ष सुबोध कर्णवाल, सुनील गोयल समेत कई सस्थाओं के सदस्य शामिल रहे।  

You cannot copy content of this page