चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने चार पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। जनहित एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर जारी इस आदेश में संबंधित अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटाकर नई जगह भेजा गया है।

तबादला सूची के अनुसार जीआरपी में तैनात स्वप्निल मुयाल को देहरादून, जबकि सीआईडी सेक्टर देहरादून में कार्यरत नीरज सेमवाल को भी देहरादून में नई तैनाती दी गई है।

वहीं पुलिस मुख्यालय में तैनात अभिनय चौधरी को हरिद्वार भेजा गया है। उत्तरकाशी में तैनाती संभाल रहे देवेंद्र सिंह नेगी को भी हरिद्वार में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सभी अधिकारियों को तत्काल अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम पुलिस व्यवस्था को और सुचारू बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

You cannot copy content of this page