ओवरलोड पर लापरवाह बना परिवहन विभाग, कलियर क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का कहर, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रोक दिए मिट्टी से लदे वाहन, देखिए वीडियो

खबर डोज रुड़की। परिवहन विभाग लगातार लापरवाह बनता जा रहा है। आए दिन जिले में कोई न कोई लापरवाही परिवहन को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर देती है। रुड़की के पिरान कलियर क्षेत्र में ओवरलोड खनन डंपरों की बेलगाम आवाजाही से परेशान ग्रामीणों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा। बेडपुर चौक से मुक़र्रबपुर और कलियर मार्ग पर गुजर रहे मिट्टी से लदे भारी डंपरों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर मोर्चा खोल दिया और टायर लगाकर डंपरों को मौके पर ही रोक लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों की जान हर वक्त खतरे में बनी रहती है। उड़ती धूल के कारण दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
आरोप है कि परमिशन की आड़ में खनन से जुड़े डंपर बेडपुर चौक, मुक़र्रबपुर, पीपल चौक होते हुए अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बेरोकटोक गुजर रहे हैं। न तो ओवरलोडिंग पर रोक है और न ही गति सीमा का पालन किया जा रहा है, जिससे हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं।
विरोध के दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मौके पर डंपर चालकों ने सड़क के गड्ढे भरवाने, नियमित पानी का छिड़काव कराने और सीमित गति से वाहन चलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने डंपरों को आगे जाने दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड डंपरों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें






सतपुली–गुमखाल मार्ग अपडेट: रोड कटिंग के दौरान भारी मलबा आने पर बंद हुआ था हाईवे, कल दोपहर तक खुलने की उम्मीद, देखिए वीडियो 