परिवहन विभाग के चालान: जनता को होली का तोहफा या फिर मार्च फाइनल का दबाव

ख़बर शेयर करें -


त्यौहारी सीजन के चलते भी शहर के बीचों—बीच काटे जा रहे चालान

हरिद्वार। परिवहन विभाग हरिद्वार होली के त्यौहार पर शहर के बीचों—बीच जनता के चालान काटकर तोहफा दे रहे हैं। सवाल यह उठता है कि यह चालान जनता को होली का तोहफा या फिर मार्च फाइनल में टारगेट पूरा करने के लिए अधिकारियों का दबाव है।

आपकों बता दें कि त्यौहारी सीजन के दौरान जनता का शहर के बीचों—बीच त्यौहार संबं​धी खरीददारी के लिए आना जाना लगा रहता है। हर त्यौहार पर लोगों को छूट भी दी जाती है, लेकिन होली के त्यौहार पर परिवहन विभाग हरिद्वार के अधिकारी देवपुरा चौक के निकट दोपाहिया वाहन पर सवार लोगों की फोटो खींचकर उनका आनलाइन चालान काट रहे हैं। जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। देवपुरा निवासी शिवम ने बताया कि वह अपने दोपाहिया वाहन से हर त्यौहार की तरह होली के त्यौहार की खरीददारी करने जा रहे थे, इस दौरान देवपुरा चौक पर उनकी स्कूटी का फोटो खींच लिया गया और उनका चालान काट दिया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत का कहना है कि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए त्यौहार पर अधिक चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

शहर में कई स्थानों पर खड़े रहते हैं बेतरतीब वाहन, नहीं देता परिवहन विभाग ध्यान
शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के बाहर अक्सर आटो, ई—रिक्शा बेतरतीब खड़े रहते हैं। इसके अलावा जीएमओयूलि कंपनी के बसे भी रोड पर ही खड़ी रहती हैं, लेकिन इन पर परिवहन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। जिससे वह हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

You cannot copy content of this page