कोटद्वार में परिवहन विभाग ने चलाया ई-रिक्शाओं का चेकिंग अभियान, 50 ई-रिक्शा पकड़े

ख़बर शेयर करें -

-एआरटीओ प्रवर्तन दल के दिशा निर्देशन में सचल दल कौडिया और बाइक स्क्वाइड ने चलाया अभियान


कोटद्वार। आज सुबह तड़के कोटद्वार में परिवहन विभाग ने ई-रिक्शाओं का चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें लगभग 50 ई-रिक्शा पकड़कर परिवहन कार्यालय लाया गया।


बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन दल के दिशा निर्देशन में सचल दल कौडिया और बाइक स्क्वाइड ने अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन दल शशि दूबे ने बताया कि आज सुबह विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान जिन-जिन ई रिक्शाओं के दस्तावेजों में कमी पाई गई, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।

बताया कि ई रिक्शाओं पर लगे कैरियरों को भी हटाया गया है। अभियान के दौरान टीम में एआरटीओ शशि दूबे, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, प्रविंद्र लाल, सहायक निरीक्षक नवीन गोस्वामी, सुशील कुमार, प्रेमपाल, परिवहन आरक्षी अंकित डोभाल, देवेंद्र भट्ट, चालक सुशील कुमार शामिल रहे।

You cannot copy content of this page