यातायात जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग ने नगर में निकाली ऑटो रैली, जनता को किया नियमों के प्रति जागरूक, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर में यातायात जागरूकता को लेकर ऑटो रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सिमलचौड़, रेड लाइट, स्नेह, रेड लाइट, कौड़िया सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली का नेतृत्व एआरटीओ शशि दुबे ने किया।

ऑटो रैली के दौरान चालकों और आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सड़क पर निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

एआरटीओ शशि दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व नगर में ई-रिक्शा रैली भी निकाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह हर वर्ष वाहन चालकों और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सभी सुरक्षित यात्रा कर सकें।

You cannot copy content of this page