हरिद्वार में पेड़ गिरा, चपेट आई सगी बहनें, एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। खराब मौसम के चलते हरिद्वार भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास पेड़ गिर गया। पुलिस के मुताबिक दो बहनें चपेट में आ गई। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल है। उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। दोनों टिबडी की रहने वाली है। मृतक की पहचान आंचल के तौर पर हुई है। जबकि सोनिया घायल बताई जा रही है।
हादसा भगत सिंह चौक के पास गांधी पार्क के निकट हुआ है। दोनों स्कूटी पर सवार थी तभी उन पर पेड गिर गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पेड को हटाया जा रहा है। पुलिस टीम अस्पताल में पहुंच गई है। जहां घायल को हायर सेंटर भेजा जा रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

You cannot copy content of this page