पौड़ी में खाई में गिरी कार, दो सरकारी कर्मचारियों की मौत, दो घायल
कोटद्वार। गणतंत्र दिवस की देर रात सड़क हादसे में दो सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो लोग घायल हैं। हादसा उत्तराखंड के पौड़ी जिले में उस समय हुआ जब देर रात पौड़ी से सतपुली मार्ग के बीच जखेटी नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एसटीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बताया जा रहा है कि कार सतपुली से पौड़ी की ओर जा रही थी। पौड़ी-कोटद्वार राजमार्ग पर जखेटी के समीपय हादसा हुआ। इसमें चार लोग सवार थे। एसडीआरएफ ने रात ही दो शवों के साथ ही दो घायलों को 50 मीटर गहरी नीचे खाई मे बाहर निकाला। घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
मृतकों की पहचान सतपुली तहसील के नाजिर विपिन भट्ट, जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी के कर्मचारी कुलदीप बिष्ट के रूप में हुई। वहीं, आशीष नेगी व कृष्णा बिष्ट (चालक) दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। दोनों कार्मिक तहसील सतपुली में सेवारत हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें