हरिद्वार में डेंगू की दस्तक, सीओ सिटी की माता समेत दो डेंगू आशंकित मरीज मिले
हरिद्वार। सीओ सिटी की माता समेत दो डेंगू आशंकित मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया विभाग मंगलवार को दोनों आशंकित मरीजों की एलायजा जांच कराएगा। जिले में अब तक सात डेंगू आशंकित मरीज मिले हैं। जिनमें से एक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बारिश के बाद अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, हालांकि नगर निगम ने वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग शुरू कर दी है। इसके बावजूद शहर में डेंगू आशंकित मामले सामने आ रहे हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि दो नए डेंगू आशंकित केस आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक सीओ सिटी की माता हैं। बताया कि बुखार की शिकायत के बाद वह जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने आईं थी। उन्होंने बताया कि डेंगू की रैपिड जांच में वह पॉजिटिव पाईं गई हैं। वहीं भूमानंद अस्पताल में भी एक मरीज की डेंगू की रैपिड जांच पॉजिटिव आई है। डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया दोनों ही मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य है। बताया कि मरीजों का उपचार चल रहा है, स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों की निगरानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों मरीजों की एलायजा जांच कराई जाएगी। जांच के बाद संक्रमण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें