ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला नूरपुर पंजनहेड़ी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई समेत दो घायल, देखिए वीडियो
खबर डोज, हरिद्वार। हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में आज सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावरों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं, हमले के दौरान मौके पर मौजूद कृष्ण बाल उर्फ नानू पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह अचानक चली गोलियों की आवाज से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए गांव में भय का माहौल बन गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया गया। दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश समेत अन्य सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







