स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की छापेमारी में कोटद्वार के दो प्राइवेट क्लीनिक सील

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने नगर में संचालित दो प्राइवेट क्लीनिक का निरीक्षण किया। दस्तावेज न दिखाने पर टीम ने दोनों प्राइवेट क्लीनिकों को सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से कोटद्वार में प्राइवेट क्लीनिकों की आ रही शिकायतों को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान बदरीनाथ मार्ग स्थित जनता पाइल्स क्लीनिक का टीम ने औचक निरीक्षण किया। जहां डॉ. मानसी तोमर और डॉ. मौसीम मौजूद थे। दोनों चिकित्सक क्लीनिक के संचालन के संबंध में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसी चिकित्सालय में पाइल्स क्लीनिक के साथ ही बिना पैथोलॉजिस्ट के पैथोलॉजी लैब का संचालन करना भी पाया गया। इसके अलावा आमपड़ाव स्थित विश्वास हेल्थ केयर सेंटर को भी सील कर दिया गया है। टीम ने कोटद्वार के पांच अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी निरीक्षण किया। जहां सब कुछ नियमानुसार और ठीक स्थिति में पाया गया। टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. विनय कुमार त्यागी, कोटद्वार बेस अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निकिता मौर्य, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह नेगी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page