डिग्री फर्जीवाड़े में इमलाख खान के दो सगे भाइयों को भी पुलिस ने बनाया आरोपी, अब तक 14 को भेजा जेल, 11 लाख रुपए फ्रीज
देहरादून। बीएएमएस डिग्री फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी इमलाख खान के दो सगे भाइयों को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। इनमें से एक पर मिलीभगत और दूसरे पर फर्जी डिग्री पोस्ट करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर स्थित प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया है। प्रेस के बैंक खाते में 11 लाख रुपये की राशि भी फ्रीज कर दी गई।
सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी के मुताबिक जांच में पता चला कि इमलाख के दो सगे भाई सद्दाम और आसिफ भी जालसाजी में शामिल थे। लिहाजा दोनों को आरोपी बनाकर तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मुजफ्फरनगर में इमलाख के करीबियों के दफ्तरों और प्रिंटिंग प्रेसों की भी जांच कर रही है।
इसी क्रम में शनिवार को मुजफ्फरनगर के राज मार्केट स्थित डीलक्स प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया गया। इमलाख ने इसी प्रेस से बीएएमएस की फर्जी डिग्रियां भी छापी थीं। उन्होंने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस और उससे जुड़े दस्तावेज दून लाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें