कब्जा हटाने को लेकर भीमगोड़ा में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात घुसे, वीडियो वायरल

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में भीमगोड़ा रामलीला भवन के पास एक स्थल से कब्जा हटाने को लेकर आज दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में कुछ लोगों के मामूली चोटें भी आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को चौकी ले आई।
जानकारी के मुताबिक सुबह संत ओमानंद कुछ संतों और समर्थकों के साथ भीमगोड़ा रामलीला भवन के निकट स्थित एक स्थल पर पहुंचे और वहां कब्जा जमाए बैठे लोगों से वहां मंदिर बनने की बात कहते हुए कब्जा हटाने की बात कही।
तभी कब्जेदारों के समर्थन में कुछ लोग वहां पहुंच गए और दूसरे पक्ष से भिड़ गए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को चौकी लेकर पहुंची है, जहां दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें